17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा-आजसू करेगी विकास : डॉ हेमलता

12 बोक 28 – संबोधित करती डॉ. हेमलता एस मोहन- बोकारो से बिरंची व चंदनकियारी से उमाकांत को वोट देने की अपील वरीय संवाददाता, बोकारोझारखंड के साथ अस्तित्व में आये अलग राज्य छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड विकास के क्षेत्र में काफी आगे निकल गये हैं. जबकि देश का 60 प्रतिशत से अधिक खनिज संपदा होने के […]

12 बोक 28 – संबोधित करती डॉ. हेमलता एस मोहन- बोकारो से बिरंची व चंदनकियारी से उमाकांत को वोट देने की अपील वरीय संवाददाता, बोकारोझारखंड के साथ अस्तित्व में आये अलग राज्य छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड विकास के क्षेत्र में काफी आगे निकल गये हैं. जबकि देश का 60 प्रतिशत से अधिक खनिज संपदा होने के बावजूद झारखंड विकास के क्षेत्र में पीछे है. झारखंड के नागरिक दिन-ब-दिन गरीब होते जा रहे हैं. यह बातें शिक्षाविद डॉ हेमलता एस मोहन ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन में कही. डॉ मोहन ने कहा : छत्तीसगढ़ के विकास की बात करें, तो विकास का एकमात्र कारण एक दल का बहुमत की सरकार होना है. बिल्कुल यही स्थिति मध्यप्रदेश की है. मध्यप्रदेश ने स्थायी व पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण विकास के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है. यदि हम झारखंड का विकास चाहते हैं तो हमें पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार बनानी होगी. भाजपा-आजसू गंठबंधन राज्य में पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार दे सकती है. बोकारो में प्लस टू स्तर की अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था होने के बावजूद उच्च व तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था नहीं है. बोकारो में पीजी तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस परिस्थिति में बोकारो व झारखंड के विकास के लिए बोकारो विधानसभा से भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी बिरंची नारायण व चंदनकियारी विधानसभा प्रत्याशी उमाकांत रजक को वोट देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें