दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खैरा कुज्जी निवासी हरिश्चंद्र सिंह की पत्नी अनारा देवी के आवेदन पर सीओ की जांच को पुन: जांचकर रिपोर्ट देने का आदेश डीएम को दिया है. जारी पत्र में आयुक्त श्रीमती किनी ने कहा कि सीओ की जांच को दुबारा किसी वरीय उप समाहर्ता से जांच कराकर रिपोर्ट सौंपे.
टीएचआर का वितरण 15 को दरभंगा.आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 दिसंबर को टीएचआर का वितरण कराया जायेगा. यह जानकारी देते हुए आइसीडीएस के डीपीओ नंद किशोर साह ने कहा कि सभी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के खाते में टीएचआर की राशि भेज दी गयी है. टीएचआर का वितरण 15 को होगा. इसकी मॉनीटरिंग के लिए टीम बनायी गयी है.