बिथान. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रखंड में एक ही रहने से प्रखंड के लोगों को दिन प्रतिदिन काफी भीड़ में जाकर अपना खाता से निकासी और जमा करने में सारा दिन बरबाद करना पड़ता है. बैंक परिसर में काउंटर की संख्या मात्र 3 है. दो में निकासी व तीसरे में जमा करने की सुविधा है. इस शाखा में प्रतिदिन हजारों उपभोक्ता अपना लेनदेन का कार्य करते हैं वहीं प्रखंड कार्यालय का चेक, स्वास्थ्य केंद्र का चेक लेकर लोग आते हैं. इस शाखा में सैकड़ों व्यवसायियों का सीसी खाता है जो बैंक में भीड़ देख वे लोग वापस लौट जाते हैं. बैंक परिसर में ग्रामीण इलाके से लोग प्रात: 8 बजे से ही आकर लाइन में लग जाते हैं. जबकि मेन गेट खुलते ही आपस में ही धक्का मुक्की करने लगते हैं. कई बार तो बैंक परिसर में इस भीड़ भाड़ में शीशा भी टूट जाता है. बाजार में एटीम है लेकिन उसमें हमेशा पैसा नहीं रहने के कारण लोगों की भीड़ बैंक में लगी रहती है. वहीं बैंक में एक एटीम लगा है. लेकिन अभी तक उसका उद्घाटन नहीं होने से यह सुविधा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है. शाखा प्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने बताया कि लोगों के खाता का अत्यधिक बैंक में लोड है. उस अनुपात कर्मी, काउंटर और बैंक में जगह की कमी है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में एक बिहार ग्रामीण बैंक है. दूसरा नया बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा का कार्य शुरू किया गया है.
Advertisement
एटीएम के अभाव में घंटों प्रतीक्षा करते हैं उपभोक्ता
बिथान. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रखंड में एक ही रहने से प्रखंड के लोगों को दिन प्रतिदिन काफी भीड़ में जाकर अपना खाता से निकासी और जमा करने में सारा दिन बरबाद करना पड़ता है. बैंक परिसर में काउंटर की संख्या मात्र 3 है. दो में निकासी व तीसरे में जमा करने की सुविधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement