फोटो नंबर- 17 बैठक में शामिल लोग सोनबरसा : एनएच-77 के निर्माण में प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया, लेकिन मुआवजा का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. डीएम के निर्देश के बावजूद भुगतान में हो रहे विलंब से क्षुब्ध लोगों ने आंदोलन शुरू करने का मूड बनाया है. इसको लेकर बेला गांव में रामबाबू महतो के आवास पर ग्रामीणों की एक बैठक हुई. मौके पर समाजसेवी व ग्रामीण कमर अख्तर भी मौजूद थे. — 122 किसानों का लंबित बैठक में लोगों ने कहा कि एनएच-77 बनने से आवागमन का साधन ठीक हो गया, लेकिन उन सबों के जमीन के एवज में भुगतान नहीं किया गया है. 27 जून 13 को ग्रामीणों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया था. डीएम ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने ग्रामीण मो ज्याउद्दीन व अन्य को पत्र भेज यह बताया गया था कि बेला गांव की जमीन का दर निर्धारित किया जा रहा है. तय होने के बाद भुगतान किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में कहा गया है कि जमीन का अधिग्रहण पुराने कानून के तहत किया गया और अगर किसी न किसी कारणवश भुगतान लंबित हो तो नये नीति के तहत भुगतान करें. बेला के 122 किसानों का भुगतान लंबित है. मौके पर मनोज बैठा, सत्य नारायण महतो, नागेंद्र महतो, सिद्धेश्वर महतो, मो शौकत, ए रहमान व लालबाबू राम समेत अन्य मौजूद थे.
शीघ्र मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन
फोटो नंबर- 17 बैठक में शामिल लोग सोनबरसा : एनएच-77 के निर्माण में प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया, लेकिन मुआवजा का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. डीएम के निर्देश के बावजूद भुगतान में हो रहे विलंब से क्षुब्ध लोगों ने आंदोलन शुरू करने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement