नयी दिल्लीः पाकिस्तानी सांसदों और अधिकारियों की एक 17 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को आज उस वक्त निराशा हाथ लगी जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
इसको लेकर पाक सांसदों ने निराशा व्यक्त किया है. भारत में पाकिस्तान से आये प्रतिनिधिमंडल ने आज लोकसभा में भाग लिया लेकिन स्पीकर ने संसद में उनका परिचय नहीं कराया.
इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर महाजन ने कहा कि मुझे पाक सांसदों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. इस बीच, भाजपा ने लोकसभा में परिचय नहीं किये जाने पर पाक सांसदों के खिंचाई की.
इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि मुझे भी पाक सांसदों के यहां आने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी.