10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक गोदाम प्रबंधक गिरफ्तार

सहरसा : जिले के नवहट्टा प्रखंड के सहायक गोदाम प्रबंधक राम अवधेश सिंह को धान अधिप्राप्ति गबन मामले में गुरुवार को डीएम के आदेश पर गिरफ्तार किया गया. जिला खाद्य प्रबंधक एसएफसी द्वारा उन पर मामला दर्ज कराया गया था. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में एसएफसी द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम के […]

सहरसा : जिले के नवहट्टा प्रखंड के सहायक गोदाम प्रबंधक राम अवधेश सिंह को धान अधिप्राप्ति गबन मामले में गुरुवार को डीएम के आदेश पर गिरफ्तार किया गया. जिला खाद्य प्रबंधक एसएफसी द्वारा उन पर मामला दर्ज कराया गया था.
मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में एसएफसी द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम के आदेश पर करीब छह मिलर सहित कई लोगों पर गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के सहायक गोदाम प्रबंधक राम अवधेश सिंह ने करीब आठ हजार क्विंटल धान एसएफसी को अब तक वापस नहीं किया था.
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को सहायक प्रबंधक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी.
प्रबंधक ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब : डीएम शशिभूषण कुमार ने सहायक गोदाम प्रबंधक से आठ हजार क्विंटल धान की वापसी के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय बुलाया था. पूछताछ किये जाने पर प्रबंधक द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. इस पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अब तक दोषी मिलरों पर एफआइआर दर्ज नहीं किये जाने के कारण मामले में उनकी संलिप्तता को देख जिला खाद्य प्रबंधक को उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रबंधक द्वारा नवहट्टा थाने में मामला दर्ज किये जाने के बाद उन्हें जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर नवहट्टा थाना ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें