25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पुल : पहंुंच पथ के किनारे खड़े रहते हैं वाहन

— धारा 144 का पालन नहीं- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के दोनों किनारे 10 मीटर दायरे में प्रशासन की ओर लगाये गये धारा 114 की गुरुवार को भी कोई परवाह नहीं की गयी. विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ के दोनों किनारे 10 मीटर के दायरे में एक दर्जन से भी अधिक ट्रक […]

— धारा 144 का पालन नहीं- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के दोनों किनारे 10 मीटर दायरे में प्रशासन की ओर लगाये गये धारा 114 की गुरुवार को भी कोई परवाह नहीं की गयी. विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ के दोनों किनारे 10 मीटर के दायरे में एक दर्जन से भी अधिक ट्रक लगाये गये थे. जबकि पहुंच पथ की कुछ दूरी पर ही जीरो माइल थाना है. इसी थाना द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर धारा 144 लगायी गयी थी. सुबह से ही ट्रक सड़क के दोनों किनारे लगाये गये थे. पुल पर वाहन चालक ओवरटेकिंग कर रहे थे. जीरोमाइल चौक के पास स्टैंड से निकले बस व अन्य सवारी गाड़ी पर यात्रियों को चढ़ाया व उतारा जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह भी जाम लगा. लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखायी और दो तीन घंटे के बाद जाम हट गया. बॉक्स के लिए ज्वाइंट एक्सपेंशन व बॉल बेयरिंग में आयी खराबी संवाददाताभागलपुर : विक्रमशिला सेतु के तीन व चार नंबर पाया के ज्वाइंट एक्सपेंशन और बॉल बेयरिंग की खराबी के बारे में डिटेल जानकारी पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, विभाग के एमडी रवि शंकर प्रसाद सिंह को देंगे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ज्वाइंट एक्सपेंशन व बॉल बेयरिंग के खराबी की सारी जानकारी एक सप्ताह के अंदर एमडी को सौंपेंगे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ज्वाइंट एक्सपेंशन व बॉल बेरिंग में आयी खराबी को लेकर दिल्ली से एक्सपर्ट को बुला कर उसे दिखाया गया था. उन्होंने बताया कि पुल की उम्र 14 साल हो गयी है. पुल की आवश्यकता अनुसार मरम्मति करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें