25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमाकांत बदलेंगे चंदनकियारी की तसवीर : सुदेश

11 बोक 30 – संबोधित करते सुदेश महतो व अन्य – सुदेश ने किया सघन दौरा, मांगा आशीर्वादप्रतिनिधि, तलगडि़याचंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के आजसू-भाजपा गंठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में मंगलवार को उत्तरी क्षेत्र का आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केला छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री महतो […]

11 बोक 30 – संबोधित करते सुदेश महतो व अन्य – सुदेश ने किया सघन दौरा, मांगा आशीर्वादप्रतिनिधि, तलगडि़याचंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के आजसू-भाजपा गंठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में मंगलवार को उत्तरी क्षेत्र का आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केला छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री महतो ने कहा : चंदनकियारी का विकास आजसू के नेतृत्व में हुआ है, जो लोगों की नजर में है. चंदनकियारी विस प्रत्याशी उमाकांत रजक ने कहा : मेरा लक्ष्य चंदनकियारी का संपूर्ण विकास है. मैं चंदनकियारी को एक मॉडल के रूप में विकसित करना चाहता हूं. गांवों के सपने पूरे होंगे. स्थायी सरकार बनायेंगे. वर्ष 2009 में जनता ने वोट देकर जिस तरह से प्यार दिया है. उसी प्यार की पुन: जरूरत है. अलकुशा, बाट विनोर, सिंहडीह, अलुवारा, भायाटांड़, टुघरी, सिलफोर, तलगडि़या सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. मौके पर गोवर्द्धन सिंह, विश्वनाथ महतो, राधेश्याम सिंह, रोशनलाल महतो, राजकुमार महतो, सीताराम महतो, ओम प्रकाश दुबे, शिशिर महतो, गुलेन सिंह, शशांक शेखर, सुनील तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें