लखीसराय. 6 से 14 वर्ष आयु के विशेष आवश्यकता वाले नि:शक्त बच्चों को जांचोपरांत नि:शक्तता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. उप विकास आयुक्त रमेश कुमार ने अपने पत्रांक 359 के आलोक मे कहा है कि 6 से 14 वर्ष आयु के आवश्यकता वाले नि:शक्त बच्चों को संसाधन शिक्षकों / पुनर्वास विशेषज्ञों की सहायता से उनके जरूरत के अनुसार शिक्षा प्रदान करने एवं पुनर्वास हेतु यथा संभव प्रयास किया जा रहा है. राज्य में इस उम्र वाले बच्चों को जिला स्तर पर गठित नि:शक्तता मेडिकल बोर्ड की सहायता से तथा परियोजना के प्रयास से बच्चों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें. जिससे राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया है.अनुश्रवण समिति की बैठक 15 को लखीसराय. अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु अनुमंडल स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति की बैठक 15 दिसंबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे डीआरडीए के सभागार में आयोजित होगी. बैठक में राज्य योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा एवं अनुश्रवण की जायेगी.राशि वितरण तक अवकाश रद्दलखीसराय. जिले में छात्रवृत्ति, पोशाक योजना एवं साइकिल योजना राशि वितरण 22 से 5 जनवरी तक होने के परिणाम स्वरूप बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों सहित विद्यालय के प्रधान शिक्षक, प्रभारी प्रधान शिक्षक सहित अन्य के सभी प्रकार के अवकाश को स्वीकृत नहीं करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव राजेंद्र राम ने अपने पत्र के माध्यम से सभी प्रकार के अवकाश को स्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
छह से 14 वर्ष के बच्चों की होगी नि:शक्तता जांच
लखीसराय. 6 से 14 वर्ष आयु के विशेष आवश्यकता वाले नि:शक्त बच्चों को जांचोपरांत नि:शक्तता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. उप विकास आयुक्त रमेश कुमार ने अपने पत्रांक 359 के आलोक मे कहा है कि 6 से 14 वर्ष आयु के आवश्यकता वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement