13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह व जम्होर से महिला-पुरुष का अज्ञात शव बरामद

औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद जिले के गोह व जम्होर थाना क्षेत्रों से एक महिला व एक पुरुष का अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया है. गुरुवार की सुबह जम्होर थाने की पुलिस ने कैथी भुआपुर गांव के बधार से 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद जिले के गोह व जम्होर थाना क्षेत्रों से एक महिला व एक पुरुष का अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया है. गुरुवार की सुबह जम्होर थाने की पुलिस ने कैथी भुआपुर गांव के बधार से 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है. जम्होर थानाध्यक्ष दीनबंधु झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत पहचान के लिए थाना परिसर में रखा गया है. महिला की हत्या कहीं और की गयी और शव को बधार में फेंका गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को इसकी सूचना दी गयी है. साथ ही, चौकीदार के माध्यम से आसपास के गांवों में भी जानकारी दे दी गयी है. इधर, गुरुवार की शाम गोह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गम्हारी बधार से एक 30 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सउद अख्तर ने बताया कि इसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें