21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता प्रेमी संग फरार

सीवान. गुठनी थाने के गुठनी बाजार निवासी बिहारी ठाकुर की पत्नी चंद्रकला देवी अपने पूर्व प्रेमी बिछिया कॉलोनी गोरखपुर निवासी संतोष प्रजापति के संग फरार हो गयी. इस संबंध में बिहारी ठाकुर ने गुठनी थाना कांड संख्या 235/14 दर्ज कराते हुए कहा है कि जब वह गुठनी बाजार में अपनी सैलून की दुकान खोलने के […]

सीवान. गुठनी थाने के गुठनी बाजार निवासी बिहारी ठाकुर की पत्नी चंद्रकला देवी अपने पूर्व प्रेमी बिछिया कॉलोनी गोरखपुर निवासी संतोष प्रजापति के संग फरार हो गयी. इस संबंध में बिहारी ठाकुर ने गुठनी थाना कांड संख्या 235/14 दर्ज कराते हुए कहा है कि जब वह गुठनी बाजार में अपनी सैलून की दुकान खोलने के लिए गया था, तभी उसकी पत्नी अपने प्रेमी के संग हजारों रुपये व आभूषण- कपड़े लेकर फरार हो गयी.गाड़ी की चोरीसीवान . सिसवन थाने के ग्यासपुर निवासी असलम अंसारी एमएच नगर थाने के उसरी खुर्द गांव में राजेंद्र यादव के घर तिलक में आये थे. अपनी गाड़ी खड़ी कर खाना खाने गये, तभी अज्ञात चोरों ने उनकी गाड़ी को चुरा लिया. इस संबंध में प्राथमिकी संख्या 177/14 दर्ज करायी गयी है.जमीन विवाद में मारपीटसीवान . गुठनी थाने के बरपलिया गांव की जानकी देवी को जमीन विवाद में उसी गांव के दो युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में दिलीप राम और अमरजीत राम को आरोपित बनाया गया है.पूर्व दुश्मनी को लेकर मारपीटसीवान . सराय ओपी थाने के इस्माइल शहीद सराय निवासी सफी अहमद को अम्सा कॉलोनी चमड़ा मंडी के पास घेर कर खुर्शेद शम्स, असरफ अली, जैन्फ और वसीना खातून ने मारपीट कर घायल कर दिया और दवा खरीद के लिए रखे 520 रुपये छीन लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें