बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन चार साल में तीसरी बार एशिया के सबसे सेक्सी पुरु ष चुने गये हैं. ’50 सेक्सीएस्ट एशियन मेन इन द वर्ल्ड’ की सूची हर साल ब्रिटेन का साप्ताहिक अखबार ‘इस्टर्न आई’ प्रकाशित करता है.40 वर्षीय रितिक इस सूची के 11वें संस्करण में फिर से एशिया के सबसे सेक्सी पुरु ष चुने गये हैं. वह पिछले वर्ष पिछड़ गये थे. रितिक ने अपने फेसबुक पर पेज मोबाइल में अपनी न्यूज पढ़ते हुए छठी अंगुली के साथ अपने हाथ की तसवीर डाली और लिखा ‘स्कूल के दिनों में छठी अंगुली की वजह से मैं शर्मींदा होता था. आज मैं इसकी तसवीर अपने मिलियन फैंस को दिखा रहा हूं, जो बिल्कुल मेरी ही तरह हैं. वे ब्यूटीफली इमपरफेक्ट हैं. थैंक्यू गॉड, इतनी बेहतरीन लाइफ देने के लिए. अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाओ. खुद पर गर्व करो. आप सब सुंदर हैं. मेरा यकीन करें.’ बुधवार को जारी रेटिंग्स में टीवी अभिनेता कुशाल टंडन सबको आश्चर्यचकित करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि पिछले साल के विजेता अली जफर खिसक कर नंबर तीन पर आ गये हैं. टीवी अभिनेता विवियन डी’सेना पहली बार सूची में शीर्ष 10 में पहुंचे हैं. रितिक ने कहा, ‘धन्यवाद ‘इस्टर्न आई’. इस आकर्षक टैग को पाकर मैं बहुत खुश हूं. मेरा मानना है कि सेक्सी होने का अर्थ शारीरिक कम और मानसिक परिप्रेक्ष्य ज्यादा है.’
BREAKING NEWS
रितिक चुने गये एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन चार साल में तीसरी बार एशिया के सबसे सेक्सी पुरु ष चुने गये हैं. ’50 सेक्सीएस्ट एशियन मेन इन द वर्ल्ड’ की सूची हर साल ब्रिटेन का साप्ताहिक अखबार ‘इस्टर्न आई’ प्रकाशित करता है.40 वर्षीय रितिक इस सूची के 11वें संस्करण में फिर से एशिया के सबसे सेक्सी पुरु ष चुने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement