नयी दिल्ली :दिल्ली हाईकोर्ट ने चीनी मोबाइल फोन निर्माताकंपनीजियाओमी को भारत में अपने फोन बेचने पर रोक लगा दी है. गुरुवार को कोर्ट ने जियाओमी टेक्नोलॉजी को.लिमिटेड को अपने डिवाइस की बिक्री 5 फरवरी तक भारत में करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जियाओमी देश में अपने स्मार्टफोन ऑनलाइन शापिंग रिटेलर फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचतीहै. यह दुनिया तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन चुकी है. जियाओमी पर स्वीडेन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्शन के पेटेंट का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.एरिक्शन ने आरोप लगाया है कि चीनी कंपनी जियाओमी धोखाधड़ी से उसके उत्पाद भारत में बेच रही है. यह पेटेंट कानून का उल्लंधन है. कोर्ट ने इस पर जियाओमी को जवाब देने के लिए कहा है.