14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में 28 लोगों पर प्राथमिकी

चास. विद्युत विभाग की ओर से बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चास, बालीडीह, चास मुफस्सिल थाना में 14 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी पर कुल तीन लाख 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इधर, कार्यपालक अभियंता केपी सिंह के नेतृत्व […]

चास. विद्युत विभाग की ओर से बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चास, बालीडीह, चास मुफस्सिल थाना में 14 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी पर कुल तीन लाख 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इधर, कार्यपालक अभियंता केपी सिंह के नेतृत्व में चास के भोजपुर कॉलोनी, गुजरात कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी तथा बालीडीह में छापेमारी की गयी. इसमें सात लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इन पर कुल 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह के नेतृत्व में चीरा चास व काला पत्थर में छापेमारी की गयी. यहां भी सात लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन पर दो लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अभियान में एइ पीएन प्रसाद, जेइ विकास कुमार, सुभाष कुमार दास, पंकज कुमार, नाजिर सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे. विद्युत शिविर 17 को ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चंदाहा गांव में 17 नवंबर को विद्युत शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें