14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से उत्पादन शुरू नहीं

वरीय संवाददाता रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. इस कारण व अन्य जगहों से उत्पादन में कमी के कारण राज्य में 180 मेगावाट बिजली की कमी है.इस कमी को पूरा करने के लिए राज्य में बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.विभाग के अधिकारी ने […]

वरीय संवाददाता रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. इस कारण व अन्य जगहों से उत्पादन में कमी के कारण राज्य में 180 मेगावाट बिजली की कमी है.इस कमी को पूरा करने के लिए राज्य में बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस यूनिट को लाइटअप कर लिया गया है.देर रात से उत्पादन शुरू हो जायेगा. वहीं एक नंबर यूनिट से 167 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. इस यूनिट से आज दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही थी.शाम में उत्पादन सामान्य होने के बाद से स्थिति में सुधार आयी. पतरातू थर्मल पावर स्टेशन से बुधवार को 122 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. छह नंबर इकाई से 35 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.वहीं दस नंबर यूनिट से 87 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. सीपीपी से शून्य व इनलैंड से 48 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. जेएसइबी का अपना उत्पादन 337 मेगावाट रहा. सेंट्रल सेक्टर से 375 मेगावाट व आधुनिक पावर व एमपीएल से बिजली की उपलब्धता नहीं है. डीवीसी से 100 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है.राज्य में 812 मेगावाट बिजली उपलब्ध है, जबकि मांग 858 मेगावाट की थी. 46 मेगावाट बिजली ओवर ड्रावल कर बिजली दी जा रही थी. राजधानी के कई इलाकों में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण व अन्य कारणों से बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर बाधित हुई थी. उधर झारखंड राज्य उर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से तेनुघाट को 15 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है. मालूम हो कि तेनुघाट का निगम पर काफी रुपया बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें