19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक सुरक्षा की गौरवशाली रहा है इतिहास: चमरिया

फोटो संख्या-5 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी, विधायक व सदस्य प्रतिनिधि, कटिहारशहर के एक होटल में मंगलवार को नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. नागरिक सुरक्षा के मुख्य वार्डेन अनिल चमरिया ने समारोह में नागरिक सुरक्षा की गौरवशाली इतिहास से रू-ब-रू कराया. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय स्थापित इस संगठन […]

फोटो संख्या-5 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी, विधायक व सदस्य प्रतिनिधि, कटिहारशहर के एक होटल में मंगलवार को नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. नागरिक सुरक्षा के मुख्य वार्डेन अनिल चमरिया ने समारोह में नागरिक सुरक्षा की गौरवशाली इतिहास से रू-ब-रू कराया. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय स्थापित इस संगठन का गौरवशाली इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध, वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध, वर्ष 1971 के बंगलादेश संग्राम में नागरिक सुरक्षा ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया. समारोह को वरीय र् उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि इस संगठन ने हर विपत्ति में लोगों को सुरक्षा प्रदान किया है. संगठन के उप नियंत्रक सह एसडीओ डॉ विनोद कुमार ने कहा कि संगठन व स्वयं सेवक देश सेवा की भावना से काम करते हैं. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने कहा कि संविदा पर आधारित सरकारी नौकरियों में नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को होने वाली जिला प्रशासन व चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक को सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हर महत्वपूर्ण मौकों पर नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों महत्व भूमिका निभायी है. इस मौके पर शैलेंद्र सिन्हा, अमित वर्मा, प्रेम कुमार परदेशी, मनोज कुमार दास, प्रवीण केशरी, राज किशोर यादव, संगीता कुमारी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार साह, सुबोल कुमार साहा राय, संजीव महेश्वरी, राजेश कुमार सिंह ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें