बोआरीजोर: बरहेट विधानसभा के ऑब्जर्वर डिबोर ठाकुरने बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ऑब्जर्वर श्री ठाकुर ने आद्रो, तुलसीपुर, राजाभीठा, देवीपुर, बड़ा अमरपुर आदि बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों से भी ऑब्जर्वर ने जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि मतदान करने में कोई दिक्कत तो नहीं है.
ग्रामीणों ने बताया कि कोई कठिनाई नहीं है. सुलभ तरीके से बूथ पर वोट देने जाते हैं. वहीं ऑब्जर्वर श्री ठाकुर ने राजाभीठा थाना प्रभारी विजय उरांव से पुलिस बलों आदि बातों की जानकारी ली. इस दौरान बोआरीजोर बीडीओ विजय मरांडी, जीपीएस बिपिन बिहारी, जेइ बी मंडल आदि मौजूद थे.