प्रतिनिधि, अररिया साक्षर मिशन के तहत जिले में तीन लोक शिक्षा केंद्र को आदर्श केंद्र घोषित किया गया है. आदर्श लोक शिक्षा केंद्र के रूप में चयनित अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी, फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर व सिकटी प्रखंड के बरदाहा लोक शिक्षा केंद्र को बेहतर ढंग से चलाने के विषय पर जिला लोक शिक्षा के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तीनों प्रखंड के बीइओ, मुखिया, प्रखंड समन्वयक, तीनों मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व तीनों प्रेरक सहित तीनों विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे. बासुकी नाथ झा ने जानकारी दी है कि तीनों आदर्श लोक शिक्षा केंद्र को ढ़ाई लाख रुपये दिया गया है. इससे आदर्श केंद्र को सूचना व प्रशिक्षण केंद्र बनाया जायेगा. उन्होंने जानकारी दी है कि ढाई लाख रुपये से आदर्श केंद्र के लिए सामानों की खरीद की गयी है. इस आदर्श केंद्र से प्रखंड के सभी लोक शिक्षा केंद्रों का संचालन किया जायेगा.
तीन लोक शिक्षा केंद्र आदर्श घोषित
प्रतिनिधि, अररिया साक्षर मिशन के तहत जिले में तीन लोक शिक्षा केंद्र को आदर्श केंद्र घोषित किया गया है. आदर्श लोक शिक्षा केंद्र के रूप में चयनित अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी, फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर व सिकटी प्रखंड के बरदाहा लोक शिक्षा केंद्र को बेहतर ढंग से चलाने के विषय पर जिला लोक शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement