नयी दिल्ली : वर्ष 1992 और 2010 के बीच वैश्विक परिसंपत्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन अगर इसे अगर स्वस्थ वृद्धि के संदर्भ में मापा जाए तो यह वृद्धि मात्र 6 प्रतिशत ही रही.
हर दो वर्ष पर जारी होने वाली दूसरी समावेशी संपत्ति रिपोर्ट (आइडब्ल्यूआर) के अनुसार 1992 से 2010 के बीच दुनिया के जीडीपी में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ. यह रिपोर्ट आज जारी की गयी है.
हालांकि, जब मानव पूंजी, उत्पादित पूंजी तथा प्राकृतिक पूंजी पर विचार किया जाए तो वैश्विक संपत्ति में इस दौरान महज 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. समावेशी संपत्ति सूचकांक सतत विकास में प्रगति को बताता है. साथ ही यह मानव पूंजी, प्राकृतिक पूंजी तथा उत्पादित पूंजी में बदलाव का भी सूचक है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) द्वारा मापित संपत्ति में 1992 से 2010 के बीच अमेरिका, भारत और चीन में क्रमश: 33 प्रतिशत, 155 प्रतिशत तथा 523 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
प्राकृतिक, मानव तथा विनिर्मित पूंजी के आधार पर आलोच्य अवधि में अमेरिका में जहां समावेशी संपत्ति 13 प्रतिशत बढी, वहीं भारत में 16 प्रतिशत तथा चीन में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.