पुलिस बता रही जमीन विवाद का मामलाघटना में यूपी के अपराधियों के शामिल होने की आशंकासंवाददाता, भोरेकई आपराधिक मामलों में चनावे जेल में बंद कुख्यात अपराधी सरगना मुन्ना मिश्र के भाई पर हुए जानलेवा हमले ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि मुन्ना के भाई टुनटुन मिश्र की हत्या की योजना थी. घटनास्थल पर मिले साक्ष्य एवं जांच के बाद पुलिस इसे पूरी तरह से जमीन विवाद का मामला बता रही है. सवाल यह उठता है कि जमीन विवाद का मामला पानन गांव में होता, यूं सड़क पर गाड़ी रोक कर गोलीबारी क्यों होती. इधर, यह भी कहा जा रहा है कि टुनटुन मिश्र की हत्या की योजना बनायी गयी थी. यूपी के सुपारी किलरों के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. बता दें कि मंगलवार की शाम टुनटुन मिश्र अपने पैतृक गांव पानन महुवआं से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से गोपालगंज के लिए चले थे. रास्ते में भोरे थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव के समीप एक ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया. एफआइआर के मुताबिक गाड़ी ड्राइवर के साथ उसी गांव का पूजा मिश्रा भी था, जिसने पीछे से आ रही बाइक पर सवार अपराधियों को फायरिंग का इशारा किया. मौका देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ध्यान रहे कि इस मामले में नामजद महातम मिश्र के परिजन सुग्रीव मिश्र हत्याकांड में टुनटुन के भाई मुन्ना मिश्रा को सजा हो चुकी है.
BREAKING NEWS
मुन्ना मिश्र के भाई की हत्या की थी योजना!
पुलिस बता रही जमीन विवाद का मामलाघटना में यूपी के अपराधियों के शामिल होने की आशंकासंवाददाता, भोरेकई आपराधिक मामलों में चनावे जेल में बंद कुख्यात अपराधी सरगना मुन्ना मिश्र के भाई पर हुए जानलेवा हमले ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि मुन्ना के भाई टुनटुन मिश्र की हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement