साहिबगंज : विधानसभा चुनाव 2014 के लिए पांचवें चरण के मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों के लिए बुधवार को भी डाक मतदान की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी थी.
बुधवार को जिला मुख्यालय के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर 11:00 बजे पूर्वाह्न से 6:30 बजे अपराह्न तक मतदान वरीय पोस्टल बैलेट कोषांग सह स्वीप पदाधिकारी शाहिद अख्तर के देखरेख में शांति पूर्वक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान किया गया. चारों विधानसभा के लिये अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. राजमहल विस के प्रभारी के रूप में सदर बीडीओ मिथलेश सिंह, बोरियो विस में तालझारी बीडीओ शफीक आलम, बरहेट विस में आगुस्टिन प्रफुल्ल वेग, पाकुड़ विस में बरहरवा बीडीओ की उपस्थिति में मतदान हुआ.