10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय दो दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, डीसी ने कहा

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजस्थानी टाउन हॉल में आयोजित दो दिवसीय पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेवारी हम सभी की है. उन्होंने कहा मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गयी जानकारी को अमल में ईमानदारी पूर्वक लायें. कहा : […]

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजस्थानी टाउन हॉल में आयोजित दो दिवसीय पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की जिम्मेवारी हम सभी की है. उन्होंने कहा मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गयी जानकारी को अमल में ईमानदारी पूर्वक लायें. कहा : मतदान कराने में चुनाव कर्मियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के अंतिम दिन डीडीसी मुकुंद दास, डीईओ भलेरियन तिर्की, डीएसई सुरेंद्र पांडेय, मास्टर ट्रेनरों के द्वारा उपस्थित चार विधानसभा क्षेत्र के द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके दायित्व, प्राप्त प्रपत्र को भरने, बैलेट यूनिट को कंट्रोल यूनिट से जोड़ने, मॉक पोल कराने, इवीएम का सिलिंग करने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर डीडीसी मुकुंद दास, डीईओ भलेरियन तिर्की, डीएसई सुरेंद्र पांडेय, मास्टर ट्रेनर विधुनाथ आचार्य, उज्ज्वल घोष, पंकज कुमार सिन्हा, विभीषण पासवान, सुभाशीष सहित राजमहल, बोरियो, बरहेट व पाकुड़ विस के अंश भाग के द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी उपस्थित थे.—————-फोटो नंबर 10एसबीजी 6,7 हैकैप्सन:-बुधवार को मतदान कर्मी को संबोधित करते डीसी व उपस्थित कर्मीगण………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें