नयी दिल्ली. सरकार ने बुधवार को बताया कि इस बात की कोई खुफिया जानकारी नहीं है, जिससे यह संकेत मिलता हो कि अल कायदा एवं आइएसआइएस जैसे आतंकी समूह भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. बहरहाल, उन्होंने कहा कि तीन सितंबर 2014 को इंटरनेट पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें अल कायदा के शेख अयमान अल जवाहिरी का भाषण है. इसमें उसने भारतीय उप महाद्वीप में अल कायदा की नयी शाखा की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ऐसा समझा जाता है कि भारतीय उप महाद्वीप में अल कायदा के अमीर एवं प्रवक्ता के रूप में क्रमश: असीम उमर एव ओसामा महमूद को नियुक्त किया गया है. चौधरी ने यह भी कहा कि 29 जून, 2014 को इंटरनेट पर अपलोड किये गये एक वीडियो में आइएसआइएस के अबु बकर अल बगदादी ने भारत सहित विभिन्न देशों में मुसलमानों की कथित दुर्दशा को उजागर किया है. उसने कहा है कि मुसलिमों के अधिकार इन देशों में जबरदस्ती छीने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहरहाल ऐसी कोई खुफिया जानकारी नहीं है, जिससे यह संकेत मिले कि इन दो संगठनों की ओर से बेंगलुरु शहर के लिए कोई विशिष्ट खतरा है. गृह राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं की जानकारी को साझा करने के बारे में केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर बहुत करीबी एवं प्रभावी तालमेल है.
अल कायदा की भारत को निशाना बनाने की खुफिया जानकारी नहीं : सरकार
नयी दिल्ली. सरकार ने बुधवार को बताया कि इस बात की कोई खुफिया जानकारी नहीं है, जिससे यह संकेत मिलता हो कि अल कायदा एवं आइएसआइएस जैसे आतंकी समूह भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement