20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… पोस्टमार्टम हाउस निर्माण का विरोध(फोटो)

जंगीपुर पंचायत सचिवालय के मुख्य गेट के सामने बन रहा है पोस्टमार्टम हाउसफोटोनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जंगीपुर पंचायत सचिवालय के मुख्य गेट के सामने पोस्टमार्टम हाउस बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत सचिवालय में हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है. पंचायत सचिवालय के गेट के […]

जंगीपुर पंचायत सचिवालय के मुख्य गेट के सामने बन रहा है पोस्टमार्टम हाउसफोटोनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जंगीपुर पंचायत सचिवालय के मुख्य गेट के सामने पोस्टमार्टम हाउस बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत सचिवालय में हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है. पंचायत सचिवालय के गेट के सामने पोस्टमार्टम हाउस बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पोस्टमार्टम हाउस से निकलने वाले दूषित पानी का निकास प्रखंड कार्यालय के तरफ ही होगा. तथा सड़े-गले शव से निकलने वाले बदबू के कारण पंचायत सचिवालय में काम करना काफी मुश्किल होगा. शव को देख कर छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं भयभीत होंगे. इसलिए पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कहीं एकांत जगह में कराया जाना चाहिए. जंगीपुर के आदिवासियों ने भी पोस्टमार्टम हाउस का विरोध करते हुए कहा कि उनका घर इसके अगल-बगल है. इसलिए उनकी अनदेखी नहीं किया जाना चाहिए. विरोध करने वालों में राकेश कुमार महतो, धनंजय कुमार, राजेश कुमार, उपेंद्र मेहता, जगनारायण पांडेय, विश्वनाथ मेहता, विद्या महतो, आशीष पासवान, नगीना ठाकुर, शिव नाथ उरांव, सुशीला देवी, सुनील उरांव, शंकर पासवान, रमेश पासवान, गुप्तेश्वर साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ मुरली यादव ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर कार्य बंद कराया गया है पोस्टमार्टम हाउस के लिए अन्य जगह पर भूमि आवंटन करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है. इधर ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन देकर एकांत जगह में पोस्टमार्टम हाउस बनवाने की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें