12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी में भारत के 80 जेनरिक दवाओं पर प्रतिबंध

बर्लिन. जर्मनी के दवा नियंत्रक ने 80 जेनरिक दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध इस आधार पर लगाया गया है कि भारत की दवा अनुसंधान कंपनी जीवीके बायोसाइंसेज द्वारा इन दवाओं के लिए किये गये क्लिनिक्ल परीक्षण अपर्याप्त थे. जर्मनी के फेडरल इंस्टीट्यूट फोर ड्रग्स एंड मेडिकल डिवाइसेज […]

बर्लिन. जर्मनी के दवा नियंत्रक ने 80 जेनरिक दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध इस आधार पर लगाया गया है कि भारत की दवा अनुसंधान कंपनी जीवीके बायोसाइंसेज द्वारा इन दवाओं के लिए किये गये क्लिनिक्ल परीक्षण अपर्याप्त थे. जर्मनी के फेडरल इंस्टीट्यूट फोर ड्रग्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ने कहा कि उसने दवा विनिर्माताओं, थोक डीलरों, मेडिकल स्टोर व अन्य बिक्री केंद्रों को आदेश दिया है कि इन दवाओं की बिक्री नहीं की जाये. नियामक ने हैदराबाद स्थित अनुबंध अनुसंधान कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी क्लिनिकल परीक्षण संबंधी जानकारी के आधार पर संबद्ध दवाओं को दिया गया विपणन अधिकार भी वापस ले लिया है. नियामक ने कहा है कि उसने फैसले के बारे में दवा विनिर्माताओं को सोमवार को सूचित कर दिया और दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी हो गया. जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें उच्च रक्त दाब, तनाव, माइग्रेन सहित विभिन्न रोगों के इलाज में काम आनेवाली दवाएं शामिल हैं. इन दवाओं का इस्तेमाल कर रहे रोगियों से अपने चिकित्सकों की सलाह लेने को कहा है. ये दबाएं उच्च रक्तचाप, अवसाद, माइग्रेन, मिर्गी और पर्किंसन जैसी बीमारियों के इलाज में काम आती हैं. हालांकि, नियामक ने जारी बयान में कहा है कि उसे नहीं लगता कि इस प्रतिबंध से आपूर्ति में कोई कमी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें