बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. दुर्घटना धामपुर थानाक्षेत्र में हुई.
क्षेत्राधिकारी हरेंद्र यादव ने आज बताया कि शेरकोट रोड पर वैन और ट्रक की कल देर रात हुई टक्कर में वैन में सवार सात व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यादव ने बताया कि वैन में सवार लोग मुरादाबाद के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.