14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें कैसे इतिहास से रूबरू कराता है राजस्थान

राजस्थान एक ऐसा राज्य जहां एक साथ कई पर्यटन स्थलों का रुख किया जा सकता है. राजस्थान की प्रमुख पहचान यहां के ऐतिहासिक स्थल हैं. अगर आपको ऐतिहासिक इमरतों से लगाव हो और आप लौटकर इतिहास में झांकना चाहते हैं तो यह स्थान आपके घूमने के लिए ही बना है. लेकिन यहां जाने से पहले […]

राजस्थान एक ऐसा राज्य जहां एक साथ कई पर्यटन स्थलों का रुख किया जा सकता है. राजस्थान की प्रमुख पहचान यहां के ऐतिहासिक स्थल हैं. अगर आपको ऐतिहासिक इमरतों से लगाव हो और आप लौटकर इतिहास में झांकना चाहते हैं तो यह स्थान आपके घूमने के लिए ही बना है. लेकिन यहां जाने से पहले भी कुछ स्थलों के बारे में जान लें –

* उदयपुर

राजस्थान के दर्शनीय स्थलों की बात करें और उदयपुर का नाम ना लिया जाए तो ये आपके साथ नाइंसाफी है. अरावली पहाड़ियों के पास स्थित उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है. रेगिस्तान और झीलों को एक साथ देखने का अनोखा रोमांच यहां महसूस कर सकते हैं. यहां बहुत से ऐतिहासिक स्थल झीलें, स्मारक और गार्डन हैं जो पर्यटकों को लुभाते रहे हैं.

इस शहर का अपना एक इतिहास रहा है. विभिन्न राजाओं ने यहां शासन किया था. इस शहर का नाम महाराणा उदय के नाम पर पड़ा है जिन्होंने इसे 1559 में बसाया था.

यहां का सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र सिटी पैलेस है. जो कि एक राजमहल है जिसे अलग- अलग दौर में बनाया गया है. सिटी पैलेस में संग्रहालय बनाया गया है जहां इतिहास की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके एक हिस्से कोहोटल में भी तब्दील कर दिया गया है. जहां पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है.

* जैसलमेर

जैसमेलर में कई दर्शनीय स्थल हैं जैसे जैसमेलर का किला, हवेलियां और मंदिर. इसके अलावा आप यहां शॉपिंग की लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां का माणिक चौक इसके लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए सामान की काफी मांग है. जहां पर कंबल, शॉल, शीशे से कढे हुए कपड़े दिखेंगे. इन सामानों पर स्थानीयता की छाप होती है.

इसके आसपास का क्षेत्र पहले रियासत था. जेसमेलर रेतीला इलाका है जो कि थार मरुस्थल का हिस्सा है. किलों के लिए प्रसिद्ध इस शहर में सोनार का किला पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है.

अगर आप यहां जाते हैं तो यहां की काकनी नदी को देखने भी जरूर जाएं. यह नदी भुज झील को बनाती है. वैसे ये यहां की एक मात्र नदी है.

* जयपुर

पिंक सिटी जयपुर में जैसे ही आप प्रवेश करते हैं अरावली की पर्वत श्रृखंलाएं आपके स्वागत में खड़ी मिलती हैं. यहां आने पर आप भीतर से काफी सुकून महसूस करते हैं. जयपुर में भी मुख्य तौर पर किले और महल हैं. यहां पहुंचकर आप इसके भूगोल के साथ-साथ इतिहास से भी रूबरू हो सकते हैं.

इस शहर का नाम पिंक सिटी पड़ने के पीछे भी एक रोचक कहानी है. 1867 में यहां के राजा सवाई मानसिंह ने प्रिंस ऑफ वेल्स के स्वागत के लिए पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंग दिया था. तब से इस शहर का गुलाबी नगर यानी पिंक सिटी पड़ गया है.

ऐतिहासिक शहर जयपुर में कई दर्शनीय स्थल हैं जिसमें जंतर-मंतर, हवामहल, नाहरगढ का किला, आमेर का किला, जयगढ का किला, राम पैलैस, सिटी पैलेस शामिल है.

* अजमेर

अरावली पर्वत श्रृखंला में बसा हुआ अजमेर शहर दरगाह शरीफ के लिए जाना जाता है. दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. माना जाता है कि सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने अपना आखिरी समय यहां गुजारा था. जिनके नाम पर दरगाह शरीफ का निर्माण किया गया था. लोगों का मानना है यहां मांगी गई मन्नत हमेशा पूरी होती है. अजमेर में राजपूतों, मुहम्मद गौरी और मुगलों का शासन रहा है. मुगलों के शासन के दौरान इस शहर ने खास पहचान बनाई. अजमेर सिर्फ ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी पर्यटकों को काफी लुभाती है.

* माउंट आबू

माउंट आबू नीलगिरि पहाड़यों पर बसा है. यह राज्स्थान के सिरोही जिले में है. राजस्थान घूमते-घूमते अगर आपको पहाड़ोंपर घूमने जाने का मन करने लगे तो आप माउंट आबू जा सकते हैं. यह राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर माउंट आबू पर्यटन के लिए काफी मशहूर है. यहां का मौसम भी काफी अच्छा रहता है. यहां आकर आप ऐतिहासिक मंदिरों और उसके इतिहास के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

अंग्रजों के शासन के दौरान यह उनका भी पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है. गर्मियों से राहत पाने के लिए वो माउंट आबू में भी कुछ समय बिताया करते थे.

माउंट आबू में आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, सनसेट प्वाइंट, माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण्यजैसे कई स्थान है, जहां आप आराम से अपनी छुट्टियां गुजार सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें