स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर का कहना है कि वे आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ देखने के इच्छुक हैं. रोजर ने फिल्म का पहला पोस्टर देखने के बाद कहा कि,’ इस फिल्म को वे जरूर देखना चाहेंगे.’ अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग के तहत भारत आए फेडरर ने आमिर के साथ एक दोस्ताना टेनिस मैच भी सोमवार को खेला था.
आमिर के प्रवक्ता के अनुसार,’ जब फेडरर और आमिर एक दूसरे से मिले तो रोजर ने ‘पीके’ के पहले पोस्टर के बारे में आमिर से बात की. इस पोस्टर को देखने के बाद रोजर इस फिल्म को देखने के लिए खासा उत्सुक हैं.’ फिल्म में आमिर पान खाते हैं और भोजपुरी में बात करते हैं.
वहीं आमिर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन को लेकर कई शहरों में घूम रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले वे पटना आए थे. पटना में आमिर ने लिट्टी-चोखा खाया और दर्शकों से भोजपुरी में फिल्म देखने का आग्रह किया. इसके बाद वे बनारस गये और वहां पान का स्वाद चखा. आमिर वाराणसी भी गए जहां उन्होंने अपनी को-स्टार अनुष्का के लिए एक साड़ी खरीदी.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर आमिर खासा उत्साहित हैं. फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है.