9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चों में होने लगी यीशु के स्वागत की तैयारी

धनबाद. दिसंबर आते ही ईसाई समुदाय के चेहरे खिल उठते हैं. सभी प्रभु यीशु के आगमन पर स्वागत की तैयारी में जुट जाते हैं. चर्चों में भी प्रभु के स्वागत की तैयारी हो रही है. चरनी बनाये जा रहे हैं जहां प्रभु जन्म लेनेवाले है. मरियम की स्टेच्यू और चर्च में रंग रोगन किया जा […]

धनबाद. दिसंबर आते ही ईसाई समुदाय के चेहरे खिल उठते हैं. सभी प्रभु यीशु के आगमन पर स्वागत की तैयारी में जुट जाते हैं. चर्चों में भी प्रभु के स्वागत की तैयारी हो रही है. चरनी बनाये जा रहे हैं जहां प्रभु जन्म लेनेवाले है. मरियम की स्टेच्यू और चर्च में रंग रोगन किया जा रहा है. 21 दिसंबर को संत एंथोनी व संत मैरी चर्च में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम कराया जा रहा है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे. बच्चों, महिलाओं, युवकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. 24 दिसंबर को संध्या से ही कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा. रात्रि मेंे मिड नाइट सर्विस प्रारंभ होगी. बारह बजते ही चर्च में बेल बज उठेंगे जो प्रभु के जन्म लेने का संदेश देंगे. विशेष प्रार्थना के बाद सभी कैंडल जलायेंगे. प्रभु के आगमन की खुशी मनायेंगे. हैप्पी क्रिसमस एक दूसरे को विश करेंगे. रोटी और दा ख्रस्त(अंगूर का रस) विशेष प्रसाद बांटा जायेगा. 25 दिसंबर को अहले सुबह चर्च में कैंडल जलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें