कुलपति की अध्यक्षता में हुई क्रीड़ा परिषद की बैठक टीम चयन के लिए विवि में 18-19 को होगी प्रतियोगिता दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद की बैठक कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि 6 से 9 जनवरी तक अगरतला, त्रिपुरा में होने वाले युवा सम्मेलन में भाग लेने की परिषद ने स्वीकृति दे दी है. साथ ही इसके लिए टीम चयन को लेकर विश्वविद्यालय में 18-19 दिसंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में होने वाले इस युवा महोत्सव में देश के सभी संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम भाग लेंगी. बैठक में खेल के लिए यूजीसी से प्राप्त अनुदान राशि से टेबल टेनिस कोर्ट, बास्केट बॉल का पोल आदि सामान एवं क्रीड़ा के लिए उपयोगी पोशाक आदि के क्रय की अनुशंसा भी की गई. बैठक में छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा, कुलसचिव डॉ चौठी सदाय, कुलानुशासक डॉ गोविंद झा, व्याकरण विभागाध्यक्ष डॉ विद्याधर मिश्र, ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ चित्रधर झा, रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश्वर यादव एवं बैद्यनाथ आर्य संस्कृत महाविद्यालय, सीवान के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा उपस्थित थे. छात्र राजद ने कुलपति को सौंपा स्मारपत्रदरभंगा. लनामिवि की छात्र राजद इकाई अध्यक्ष संतोष स्वामी ने विवि के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में महिला छात्रावास की व्यवस्था करने, एमआरएम कॉलेज की जर्जर महिला छात्रावास के जीर्णोद्धार सहित 11 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र कुलपति को सौंपा है.
कैंपस.. युवा महोत्सव में भाग लेने पर लगी मुहर
कुलपति की अध्यक्षता में हुई क्रीड़ा परिषद की बैठक टीम चयन के लिए विवि में 18-19 को होगी प्रतियोगिता दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद की बैठक कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सुरेश्वर झा ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement