21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट की बैठक में लिए गये कुछ निर्णय

-बिहार कारा नाई एवं सफाई मजदूर संवर्ग (संशोधन ) नियमावली के गठन को स्वीकृति-पीएचइडी, पटना में 204 कनीय अभियंता और 30 कनीय अभियंता (यांत्रिक) के एक साल की संविदा पर नियुक्ति की मंजूरी- श्रम संसाधन विभाग के आइटीआइ में अनुदेशक संवर्ग की नियुक्ति प्रक्रिया, प्रोन्नति एवं शर्तों के निर्धारण के लिए नियमावली की मंजूरी- साउथ […]

-बिहार कारा नाई एवं सफाई मजदूर संवर्ग (संशोधन ) नियमावली के गठन को स्वीकृति-पीएचइडी, पटना में 204 कनीय अभियंता और 30 कनीय अभियंता (यांत्रिक) के एक साल की संविदा पर नियुक्ति की मंजूरी- श्रम संसाधन विभाग के आइटीआइ में अनुदेशक संवर्ग की नियुक्ति प्रक्रिया, प्रोन्नति एवं शर्तों के निर्धारण के लिए नियमावली की मंजूरी- साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को नवादा के हिसुआ में एक करोड़ 12 लाख 50 हजार की मूल्य पर 50 डिस्मिल जमीन का हस्तांतरण- साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेडनवादा के ही पौरा टोला में 0.50 एकड़ पूरानी परती जमीन का 41 लाख छह हजार रुपये में हस्तांंतरण.- बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 94 लाख 96 हजार 3 रुपये का सहायक अनुदान की स्वीकृति.- भारतीय संविधान के 121 वें संशोधन विधयेक 2014 को राज्य विधान मंडल के समक्ष उपस्थान की स्वीकृति.- चीनी एवं गन्ना आधारित उद्योग की स्थापना के लिए 24 करोड़ 17 लाख 74 हजार 69 रुपये की योजनाओं की स्वीकृति.- गया के महकार में 33-11 के भी के विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के लिए 37 लाख 18 हजार 273 रुपये की मूल्य पर 0.45 एकड़ जमीन के हस्तांतरण की स्वीकृति- भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय एवं चकबंदी निदेशालय के लिए बिहार राजस्व लिपिकीय संवर्ग भर्ती नियमवली 2014 को स्वीकृति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें