फोटो ट्रैक पर हैरेडक्रॉस के बूथों पर वोट देने पहुंचे कई अधिकारीरांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को राज्यपाल डा सैयद अहमद ने मतदान किया. मेयर्स रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 15 पर राज्यपाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिन के 10.35 बजे वोट देने पहुंचे थे. उनके साथ राज्य की प्रथम महिला ने भी वोट डाला. वोट देने के बाद स्याही लगी ऊगली दिखाते हुए राज्यपाल ने कहा कि सभी मतदाताओं को वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए. मतदान लोगों का अधिकार है. इसका जरूर प्रयोग करना चाहिए. राज्य की पूर्व मुख्य सचिव, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने भी वोट डाला. लगभग 1.45 बजे राज्यपाल के प्रधान सचिव (अपर मुख्य सचिव) आरएस पोद्दार व उनकी पत्नी ने भी वोट डाला. एटीआइ के निदेशक प्रवीण शंकर ने वोट डाला. आइजी संपत मीणा भी वोट देने पहुंची. दिन के दो बजे से एटीआइ के बूथ संख्या 14 में 850 वोटरों में से 249 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, वहीं बूथ संख्या 15 पर 1143 में से 352 ने वोटर वोट दे चुके थे. उधर कांके विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले रेडक्रॉस सोसाइटी भवन मोरहाबादी स्थित मतदान केंद्रों पर कई अधिकारियों ने वोट डाला. दिन के लगभग 2.15 बजे उपायुक्त विनय कुमार चौबे, पत्नी स्वपना संचिता, एसएसपी प्रभात कुमार भी वोट देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना जरूरी है. इसके बाद दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने पत्नी व बच्चों के साथ वोट देने पहुंचे.
BREAKING NEWS
राज्यपाल ने वोट दिया, कहा सभी मतदाता वोट दें
फोटो ट्रैक पर हैरेडक्रॉस के बूथों पर वोट देने पहुंचे कई अधिकारीरांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को राज्यपाल डा सैयद अहमद ने मतदान किया. मेयर्स रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 15 पर राज्यपाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिन के 10.35 बजे वोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement