20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में केंद्रीय विवि की स्थापना का रास्ता साफ

केंद्रीय विवि संशोधन विधेयक को रास की मंजूरीनयी दिल्ली. बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताववाले एक विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गयी. राज्यसभा ने इस प्रस्ताववाले केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2014 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है. इससे पूर्व […]

केंद्रीय विवि संशोधन विधेयक को रास की मंजूरीनयी दिल्ली. बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताववाले एक विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गयी. राज्यसभा ने इस प्रस्ताववाले केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2014 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है. इससे पूर्व विधेयक पर हुई चर्चा के जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि सरकार चाहती है कि बिहार का यह केंद्रीय विश्वविद्यालय महात्मा गांधी के आदर्शों के अनुरूप चले. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अध्यापकों की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अड़चनें आ रही हैं. सरकार एक विशेषज्ञ समिति गठित करेगी, ताकि अध्यापकों की भर्ती में पारदर्शिता आ सके. उन्होंने कहा कि सरकार देश में शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक और केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कर सरकार वहां के लोगों की एक पुरानी मांग पूरी कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में इस विश्वविद्यालय की मांग एक जन आंदोलन के रूप में उभरी थी. स्मृति ने कहा कि वर्तमान में बिहार में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और वह गया में है. स्मृति के अनुसार, नये विश्वविद्यालय का नाम महात्मा गांधी विश्वविद्यालय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें