13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सभी एससी-एसटी खाद्य सुरक्षा के दायरे में

कैबिनेटराज्य की कुल आबादी के 20 प्रतिशत हैं अनुसूचित जाति और जन जातिखाद्य सुरक्षा योजना के तहत दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल मिलता हैसंवाददाता, पटनाबिहार में आयकरदाता और वर्ग एक, दो व तीन के सरकारी कर्मियों को छोड़ कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी परिवारों को खाद्य सुरक्षा […]

कैबिनेटराज्य की कुल आबादी के 20 प्रतिशत हैं अनुसूचित जाति और जन जातिखाद्य सुरक्षा योजना के तहत दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल मिलता हैसंवाददाता, पटनाबिहार में आयकरदाता और वर्ग एक, दो व तीन के सरकारी कर्मियों को छोड़ कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी परिवारों को खाद्य सुरक्षा के दायरे में लाया गया है. यह निर्णय मंगलवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में लिया गया. बैठक के बाद प्रधान सचिव, कैबिनेट बी प्रधान ने बताया कि इस निर्णय के साथ ही राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सभी पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्य के कम- से-कम 60 से 70 लाख इस श्रेणी के लोगों को नये सिरे से खाद्य सुरक्षा के घेरे में लाया जायेगा. एक अनुमान के अनुसार फिलहाल राज्य में अनुसूचित जाति-जनजाति श्रेणी के 90 प्रतिशत लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा की सूची में दर्ज हैं. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद अब कम-से-कम 10 प्रतिशत नये लोगों को इसमें शामिल होने का मौका मिल जायेगा. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को दो रुपये किलो की दर से गेहूं और तीन रुपये किलो की दर से चावल के साथ लोगों को केरोसिन मिलता है. राज्य सरकार के आज की निर्णय से अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति के लाभुकों की बढ़ी हुई संख्या को यह लाभ मिलने लगेगा. पूरी आबादी को लाभ मिला तो इसके दायरे में करीब दो करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें