– आरा की घटना पर आक्रोशित थे छात्र- कमला राय कॉलेज के सामने घंटों किया प्रदर्शनफोटो न . 37- रोड पर आगजनी कर हंगामा करते छात्र.गोपालगंज. आरा में छात्र नेताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी बर्बर कार्रवाई पर गोपालगंज में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी की. छात्र समागम एवं छात्र राजद के संयुक्त तत्वावधान में छात्र नेताओं ने कमला राय कॉलेज के पास पहुंच कर मोरचा खोल दिया. छात्र दोषी एएसपी और दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने एवं दंडात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे थे. छात्रों के विरोध प्रदर्शन से घंटों आवागमन ठप हो गया. मौके पर पहंुचे सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां तथा एएसपी अनिल कुमार ने छात्रों को शांत कराया. छात्रों ने एसडीओ को मांग मत्र सौंपा. मौके पर छात्र समागम के प्रदेश महासचिव कुमार गौरव अभय पांडेय, अमरेंद्र कुमार बारी, नजीर अहमद, वजीर आलम भुट्टो, अजीत कुमार जाहिद, सोनू सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे.छात्र लोजपा ने की आरा की घटना की भर्त्सनाछात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष अबुल हसन सोनू और महासचिव निकू पासवान ने कहा है कि आरा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक है. लोजपा ने पुलिस प्रशासन और सत्ताधारी दल के छात्र संगठन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि यह हास्यास्पद है कि राज्य में जदयू की सरकार है और पुलिस उसी दल के छात्र नेताओं पर ज्यादती कर रही है. इससे स्पष्ट है कि पुलिस छात्र नेताओं पर झूठी मुकदमा कर फंसाता है. लोजपा ने शीघ्र मुकदमा वापस लेने और दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर संदीप तिवारी, सोनू पासवान, इमरान, किसान कुमार, संतोष यादव, बब्लु कुमार आदि मौजूद थे.
छात्रों ने आगजनी कर जाम की सड़क
– आरा की घटना पर आक्रोशित थे छात्र- कमला राय कॉलेज के सामने घंटों किया प्रदर्शनफोटो न . 37- रोड पर आगजनी कर हंगामा करते छात्र.गोपालगंज. आरा में छात्र नेताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी बर्बर कार्रवाई पर गोपालगंज में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement