11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो में 61 फीसदी मतदान

फोटो सिटी ट्रैक में बेरमो के नाम से है 2009 की तुलना में 10 फीसदी अधिक हुआ मतदान बेरमो में बनाये गये थे 10 मॉडल बूथ व आठ कलस्टर संवाददाता, बेरमो/फुसरो बेरमो विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. विधानसभा के कुल 293 बूथों पर 61 फीसदी से अधिक मतदान हुए, जो […]

फोटो सिटी ट्रैक में बेरमो के नाम से है 2009 की तुलना में 10 फीसदी अधिक हुआ मतदान बेरमो में बनाये गये थे 10 मॉडल बूथ व आठ कलस्टर संवाददाता, बेरमो/फुसरो बेरमो विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. विधानसभा के कुल 293 बूथों पर 61 फीसदी से अधिक मतदान हुए, जो अब तक का सर्वाधिक मतदान है. गत विस चुनाव (2009) में 53 फीसदी वोट पड़े थे. यहां कुल 10 मॉडल बूथ व आठ कलस्टर बनाये गये थे. कुल 1222 मतदानकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया था. बूथों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. बेरमो में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. युवा व महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. वृद्ध, नि:शक्त व असहाय भी मतदान से पीछे नहीं हटे. इधर, चुनाव को लेकर दिन भर कोयलांचल की सड़कें सुनी रही. मतदान केंद्रों के बाहर दिन भर मजमा लगा रहा. हालांकि पूर्व की तरह बूथों के बाहर राजनीति दल व प्रत्याशियों के समर्थक कम दिखे. प्रखंड प्रशासन की ओर से मतदाताओं को एक दिन पूर्व ही वोटर स्लिप घर पहुंचा दिया गया था. पहली बार वोट दे रहे युवा उत्साहित थे. बेरमो के कई मतदान केंद्रों का पुलिस ऑब्जर्वर वीएन जादव, केंद्रीय ऑब्जर्वर विद्या सागर प्रसाद सहित निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ किरण सोरेंगे, बीडीओ कीर्ति बाला लकड़ा ने निरीक्षण किया. ऑब्जर्वर ने मॉडल बूथों का निरीक्षण भी किया. बेरमो में कंट्रोल रूम बनाया गया था. आपात स्थिति से निबटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों को तैयार रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें