आंखों देखी ओके- मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी थी लाइनबूथ 115 पर 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदानदीनबंधु फोटो ़ चतरा.पत्थलगड्डा प्रखंड के उत्क्रमित उवि नावाडीह में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे़ सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे मतदान करने पहुंच गये थे़ बूथ नंबर 115 में इवीएम तैयार करने में देर हुई, जिससे मतदान 30 मिनट देर से शुरू हुआ़ एक मतदाता ने पीठासीन पदाधिकारी से सात बजे से मतदान शुरू कराने की बात कही, तो उल्टा उसे ही फोर्स बुला कर बाहर करने की धमकी दी गयी़ मतदान कें द्र 116, 117 व 118 में समय पर मतदान शुरू हुआ़ पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाता भी वोट करने केंद्र पर पहुंच गये़ बूथ नंबर 116 में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थी़ कई मतदाताओं ने बताया कि किसान होने के कारण सुबह ही वोट देने आये हैं़ वोट देने के बाद खेतों में काम करने जायेंगे़ उक्त मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे लंबी कतारें लगने लगी़ मतदाताओं को वाहनों से लाया जा रहा था़ सुबह 9:35 बजे तक बूथ नंबर 115 में 140 मत, 116 में 210 मत, 117 में 169 व 118 बूथ नंबर पर 202 वोट पड़ चुके थे़ यहां करीब तीन किमी दूर मरंगा व डमोल गांव के मतदाता पैदल चल कर वोट करने पहुंचे थे़ उक्त मतदान केंद्रों पर जेवीएम, भाजपा, राजद, भाकपा व जेएमएम के चुनाव एजेंट देखे गये़
BREAKING NEWS
मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी थी लाइन
आंखों देखी ओके- मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी थी लाइनबूथ 115 पर 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदानदीनबंधु फोटो ़ चतरा.पत्थलगड्डा प्रखंड के उत्क्रमित उवि नावाडीह में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे़ सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे मतदान करने पहुंच गये थे़ बूथ नंबर 115 में इवीएम तैयार करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement