हालत बिगड़ने पर लाया गया सदर अस्पताल स्कूल के शिक्षक व परिजन पहुंचे अस्पताल फोटो न. 10 संवाददाता, गोपालगंज पारा गिरने के साथ ही ठंड का असर अब स्कूली बच्चों पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को तीन स्कूली छात्राएं ठंड के कारण बेहोश हो गयीं. हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक छात्रा की स्थिति गंभीर बतायी है. सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन और परिजन अस्पताल पहुंचे गये. अस्पताल परिसर पूरे दिन स्कूली बच्चों से भरा रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर के राजेंद्रनगर मुहल्ले में स्थित प्रकाश चिल्ड्रेन एकेडमी में चौथी कक्षा की छात्रा सुनीता कुमारी स्कूल गयी थी. प्रार्थना होने के बाद क्लास रूम में जाते ही छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी. शिक्षक आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. इसकी सूचना परिजनों को भी दी गयी. उधर, गर्ल्स स्कूल में पढ़ने जा रही प्रियंका कुमारी की हालत रास्ते में ही बिगड़ गयी. आसपास के लोगों ने अस्पताल में इलाज कराया. परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी, जबकि एक अन्य छात्रा बंजारी रोड में साइकिल से स्कूल जाने के दौरान ठंड लगने के कारण गिर गयी. छात्रा को आसपास के लोगों ने भितभेरवां उसके घर पहुंचाया. कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बंद करने के लिए अबतक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.
BREAKING NEWS
पारा गिरा, विद्यालय में तीन छात्राएं बेहोश
हालत बिगड़ने पर लाया गया सदर अस्पताल स्कूल के शिक्षक व परिजन पहुंचे अस्पताल फोटो न. 10 संवाददाता, गोपालगंज पारा गिरने के साथ ही ठंड का असर अब स्कूली बच्चों पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को तीन स्कूली छात्राएं ठंड के कारण बेहोश हो गयीं. हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement