22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL : चेन्‍नईयिन और दिल्‍ली के बीच 2-2 के साथ मुकाबला ड्रॉ

चेन्नई : करिश्माई फुटबॉलर अलेसांद्रो देलपियरो की अगुवाई में दिल्ली डायनामोस ने आज यहां दो गोल से पिछडने के बाद शानदार वापसी करके इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में चेन्नईयिन एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका. चेन्नई ने शानदार शुरुआत की. ब्रूनो पेलिसारी (16वें मिनट) और जेजे लेलपेखलुआ (28वें मिनट) ने उसे पहले हाफ […]

चेन्नई : करिश्माई फुटबॉलर अलेसांद्रो देलपियरो की अगुवाई में दिल्ली डायनामोस ने आज यहां दो गोल से पिछडने के बाद शानदार वापसी करके इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में चेन्नईयिन एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका.

चेन्नई ने शानदार शुरुआत की. ब्रूनो पेलिसारी (16वें मिनट) और जेजे लेलपेखलुआ (28वें मिनट) ने उसे पहले हाफ में 2-0 से आगे रखा लेकिन दिल्ली ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की. उसकी तरफ से देलपियरो (53वें) ने फ्री किक पर खूबसूरत गोल दागा जबकि हंस मुल्डेर (88वें मिनट) ने बराबरी का गोल किया.

दिल्ली को नाकआउट में क्वालीफाई करने के लिये इस मैच में जीत की दरकार थी, लेकिन मैच ड्रॉ छूटने से वह अगर मगर की स्थिति में पहुंच गया. दिल्ली के अब 18 अंक हैं. यदि केरल ब्लास्टर्स और एफसी पुणे सिटी का मैच ड्रॉ छूटता तो दिल्ली डायनामोस सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. चेन्नई अब भी 23 अंक लेकर शीर्ष पर है लेकिन यदि एफसी गोवा कल एटलेटिको डि कोलकाता को हरा देता है तो वह चोटी पर काबिज हो जाएगा.

दिल्ली ने शुरु में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन वह चेन्नई था जिसने पहले बढत हासिल की. पेलिसारी ने 16वें मिनट में कार्नर पर शानदार गोल करके डायनामोस को हतप्रभ कर दिया. इसके 12 मिनट बाद लेलपेखलुआ ने बढ़त दोगुनी कर दी. वह तेजी से गेंद लेकर आगे बढे और उन्होंने क्रिस्टोफ वान हाउट को छकाकर गेंद गोल में डाली.

पहले हॉफ में मैड्स जंकर के चोटिल होने के बाद मैदान पर उतरे देलपियरो ने फ्री किक पर बायें कार्नर से गेंद को जाली में उलझाया. यह टूर्नामेंट में उनका पहला गोल है. जब खेल अंतिम क्षणों में पहुंचा तब दिल्ली ने बराबरी का गोल करने के लिये जी जान लगा दी.

दिल्ली को फ्री किक मिली लेकिन वह गोल तक नहीं पहुंच पायी. ऐसे में मुल्डेर ने गेंद को संभाला और जेनारो ब्रसिगलियानो को छकाकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. गुस्तावो डोस सांतोस दिल्ली की तरफ से विजयी गोल दागने की स्थिति में थे लेकिन उनका कोण लेता हुआ शॉट क्रास बार से टकरा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें