बांका : थाना क्षेत्र के बसीपुर गांव के एक महिला ने शराबी पति पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. थाना सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आरती देवी ने अपने पति उमाशंकर सिंह पर आरोप लगाते आवेदन में लिखी है कि मेरे शादी के 10 साल हो गये हैं, जिसमें दो संतान भी हैं. पति प्रति दिन नशे में धुत रहते हैं.
कुछ माह पूर्व से पति ने एक लाख रुपये मायके से लाने कि बात कहते हुए मारपीट करते हैं. इसी बात को लेकर रविवार को फिर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. इसी बात पर महिला ने थाना में आवेदन देकर शराबी पति पर कार्रवाई करने कि मांग करते हुए आवेदन दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने सूर्यनाथ सिंह ने महिला द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर मामले कि जांच की जा रही है.