Advertisement
बरकरार रही सुरेंद्र की कुरसी
सहरसा : सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में निर्धारित समय पर शुरू हुई जिला परिषद की विशेष बैठक में सुरेंद्र यादव के अध्यक्ष पद की कुरसी बरकरार रही. जिप अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सिर्फ आठ पार्षदों ने उपस्थिति दर्ज करायी. इससे पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन की अध्यक्षता में विशेष बैठक […]
सहरसा : सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में निर्धारित समय पर शुरू हुई जिला परिषद की विशेष बैठक में सुरेंद्र यादव के अध्यक्ष पद की कुरसी बरकरार रही.
जिप अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सिर्फ आठ पार्षदों ने उपस्थिति दर्ज करायी. इससे पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन की अध्यक्षता में विशेष बैठक शुरू हुई. कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी एचएन दूबे के संचालन में चली कार्रवाई में जिप अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करायी गयी. विपक्षी सदस्यों द्वारा कोरम पूरा नहीं किये जाने की वजह से मत विभाजन नहीं हो सका. नतीजतन जिप अध्यक्ष श्री यादव पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.
11 पार्षदों की थी आवश्यकता : मालूम हो कि कुल 21 पार्षदों वाली सदन में अध्यक्ष को पदच्युत करने के लिए विरोधी गुट को 11 पार्षदों की बहुमत की आवश्यकता थी. सभा भवन में अध्यक्ष के विरुद्ध प्रस्ताव को समर्थन देने पहुंचे जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, अरुण यादव, गणोश निषाद, निर्मल ठाकुर, सावित्री देवी, वीणा देवी, राधा देवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं जिप अध्यक्ष श्री यादव के समर्थन में पार्षद हिरेंद्र मिश्र हीरा, बेबी झा, इंदू भूषण सिंह इंदू, प्रभात रंजन यादव, अशोक पासवान, द्रोपदी देवी, गुंजन देवी, सीमा गुप्ता, मंजू देवी, शकुंतला देवी, रजनीबाला, बेबी देवी बैठक से अनुपस्थित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement