13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों की गति पर ब्रेक लगाने का आदेश

जमशेदपुर: कोहरे और धुंध को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड समेत सभी 17 जोन के जीएम को हाइ अलर्ट जारी किया है. इसके तहत ट्रेनों का सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है, ताकि कोहरे के बावजूद शून्य दुर्घटना की स्थिति रहे. इसके लिए सभी ट्रेन […]

जमशेदपुर: कोहरे और धुंध को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड समेत सभी 17 जोन के जीएम को हाइ अलर्ट जारी किया है. इसके तहत ट्रेनों का सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है, ताकि कोहरे के बावजूद शून्य दुर्घटना की स्थिति रहे.

इसके लिए सभी ट्रेन ड्राइवर, सहायक ट्रेन ड्राइवर, गार्ड के साथ-साथ सहायक स्टेशन मैनेजर, स्टेशन मैनेजर ऑपरेटिंग व सिगनल एंड टेली कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट को बेहतर समन्वय बनकर ड्यूटी का निर्देश दिया है. कोहरे से निबटने के लिए ट्रेनों में अलग से हाइपावर वैपर पीली लाइट लगाने, सिगनल के लिए सायरन बजाने का नियम का पालन के लिए कहा गया है. खासकर अधिक कोहरे व धुंध वाले स्थानों पर शून्य दुर्घटना के लिए विजिब्लिटी के मुताबिक ट्रेन की गति बढ़ने के लिए ड्राइवर व सहायक ट्रेन ड्राइवर को आदेश दिया गया है. मालूम हो कि कोहरे के कारण दिल्ली, यूपी, बिहार से टाटानगर होकर चलने वाली ट्रेन घंटों लेट चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें