25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्ट एजेंसी से गांठ चोरी कर रहे चोर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

अखाड़ाघाट कृष्णा सिनेमा स्थित बालाजी ट्रांसपोर्ट से गांठ चोरी कर भाग रहा था चोरपुलिस ने सामान बरामद कर एजेंसी को किया हवालेचोर से हो रही पूछताछ, पुलिस को अन्य जानकारी मिलने की उम्मीदमुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट के कृष्णा सिनेमा स्थित सोमवार की देर रात बालाजी ट्रांसपोर्ट एजेंसी से गांठ चोरी कर ले […]

अखाड़ाघाट कृष्णा सिनेमा स्थित बालाजी ट्रांसपोर्ट से गांठ चोरी कर भाग रहा था चोरपुलिस ने सामान बरामद कर एजेंसी को किया हवालेचोर से हो रही पूछताछ, पुलिस को अन्य जानकारी मिलने की उम्मीदमुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट के कृष्णा सिनेमा स्थित सोमवार की देर रात बालाजी ट्रांसपोर्ट एजेंसी से गांठ चोरी कर ले जा रहे एक चोर को नगर थाना पुलिस के गश्ती दल ने पकड़ा. चोर बालाजी ट्रांसपोर्ट से गांठ चोरी कर भाग रहा था. चोर को गांठ ले जाते देख एक ठेला चालक ने शोर मचाया. पास में ही मौजूद गश्ती दल तत्काल वहां पहुंच कर चोर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो जान व पता ब्रह्मपुरा बताया. पुलिस ने बरामद गांठ को ट्रांसपोर्ट एजेंसी के हवाले कर दिया गया है. पुलिस उसे हाजत में बंद कर पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर दारोग उमाशंकर व जमादार विजय शंकर मौके पर पहुंच कर चोर को हिरासत में ले लिया. फिलहाल चोर से और पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उस क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बारे में मो जान कुछ और सूत्र बताये, जिससे अन्य चोरों के गिरोह को पकड़ा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें