फोटो : सुभाष में देवघर : आरएल सर्राफ स्कूल में देवघर व मधुपुर विधान सभा के मतदान कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण में द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी तथा पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में चुनाव सामग्री का मिलान, डिस्पैच व इवीएम प्रयोग समेत कई जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षण में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दिन सुबह छह बजे तक पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पहुंच जाना है. पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में सुबह 6:30 बजे तक पीठासीन पदाधिकारी मॉक पोल कर लेंगे. अगर पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचते हैं तो भी निर्धारित अवधि तक मॉक पोल कर सुबह सात बजे से मतदान शुरू कर दें. उन्होंने मतदान कर्मियों को बताया कि मतदान की पूर्व संध्या मतदान केंद्र तक व्यवस्था के तहत पहुंच जाना है. सभी कर्मियों को सरकारी भवनों में ही ठहरना है. सभी भोजन व पानी की व्यवस्था साथ लेकर जायेंगे. किसी भी अन्य लोगों से कोई सुविधा नहीं लेंगे. किसी भी परिस्थिति दूसरों का भोजन नहीं लेंगे व अतिथि सत्कार का कोई लाभ नहीं लेना है. मतदान समाप्ति के बाद इवीएम का कार्य बूथ पर ही कर लेंगे व निर्धारित व्यवस्था से ही वापस आना है.
देवघर व मधुपुर के मतदान कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण शुरू
फोटो : सुभाष में देवघर : आरएल सर्राफ स्कूल में देवघर व मधुपुर विधान सभा के मतदान कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण में द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी तथा पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में चुनाव सामग्री का मिलान, डिस्पैच व इवीएम प्रयोग समेत कई जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement