– सीबीआइ अधिकारी बन अशोक पुरी में दुकानदार के घर लूट का मामला संवाददाता, पटना शास्त्री नगर थाने के आशियाना नगर अशोक पुरी इलाके में भगवती स्टोर किराना दुकान के मालिक विनोद कुमार के घर में सीबीआइ अधिकारी बन कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल होने का सत्यापन किया जा रहा है. हालांकि रविवार की देर रात तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया था. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का परदाफाश कर लिया जायेगा. दीघा व दानापुर इलाके के अपराधियों पर शक पुलिस को इस मामले में दीघा व दानापुर के अपराधियों पर शक है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी दानापुर की ओर निकल गये थे. इसके तहत दीघा व दानापुर के तमाम अपराधियों के फोटो एकत्र किये जा रहे हैं, ताकि फोटो को दुकान के मालिक को दिखा कर अपराधियों की पहचान करायी जायेगी. मालूम हो कि गुरुवार की रात तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने दुकानदार विनोद के घर में लूटपाट की थी. अपराधी स्विफ्ट डिजायर कार से आये थे और उसी में सारा सामान रख कर दानापुर की ओर निकल गये.
BREAKING NEWS
लूट कांड का अब तक खुलासा नहीं, दो संदिग्ध हिरासत में
– सीबीआइ अधिकारी बन अशोक पुरी में दुकानदार के घर लूट का मामला संवाददाता, पटना शास्त्री नगर थाने के आशियाना नगर अशोक पुरी इलाके में भगवती स्टोर किराना दुकान के मालिक विनोद कुमार के घर में सीबीआइ अधिकारी बन कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement