प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा में एसएसबी व ग्रामीणों के बीच झड़प का एक मामला सामने आया है. इसको लेकर एसएसबी 28 वीं वाहिनी कुआड़ी बीओपी के उपनिरीक्षक शेखर कुमार व कुर्साकांटा पंचायत के पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि ने अपना-अपना पक्ष रखते हुए एक दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कुआड़ी बीओपी के उपनिरीक्षक ने कहा है कि शुक्रवार को वे किसी सरकारी कार्य से जवानों के साथ कुर्साकांटा स्टैंड चौक स्थित अमित स्विट्स गये थे, जहां कुआड़ी पंचायत के मुखिया जावेद आलम व कुर्साकांटा पंचायत के पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि ने 20 से 25 अन्य व्यक्तियों के साथ आकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया व गाली-गलौज, धक्का मुक्की की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि दोनों मुखिया द्वारा ड्यूटी में बराबर ही व्यवधान डाला जाता है. और स्थानीय ग्रामीणों को एसएसबी के विरुद्ध भड़काने का प्रयास किया जाता है. वहीं पूर्व मुखिया मुश्ताक द्वारा दिये गये आवेदन में एसएसबी के उपनिरीक्षक शेखर कुमार व पांच अन्य जवानों पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि तकिया निवासी मो मुख्तार व अन्य किसान गेहूं का बीज लेकर हत्ता चौक के पास थे. इसी दौरान एसएसबी जवान उन्हें परेशान करने लगे. हमलोग उधर से गुजर रहे थे. जब एसएसबी जवानों से किसानों को परेशान करने की वजह पूछी, तो जवान अभद्र व्यवहार करने लगे. पूर्व मुखिया का यह भी कहना है कि किसान उन्नत बीज के लिए नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्रों से एनएल बीज की खरीद करते हैं, लेकिन एसएसबी जवान किसानों की समस्या से अवगत हुए बिना उनको परेशान करते हैं. कुर्साकांटा पुअनि मैनेजर राय ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. सनहा दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
मुखिया व एसएसबी के अधिकारी ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा में एसएसबी व ग्रामीणों के बीच झड़प का एक मामला सामने आया है. इसको लेकर एसएसबी 28 वीं वाहिनी कुआड़ी बीओपी के उपनिरीक्षक शेखर कुमार व कुर्साकांटा पंचायत के पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि ने अपना-अपना पक्ष रखते हुए एक दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कुआड़ी बीओपी के उपनिरीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement