झारखंड विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में राजधानी रांची की सीट समेत कुल सत्रह सीटों के लिए आज दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 46 प्रतिशत मतदान हुआ. आज के मतदान में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह और राज्य के तीन कैबिनेट मंत्रियों समेत 289 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा और कुल 81 में से पचास सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही राज्य में बनने वाली सरकार का स्वरुप भी लगभग तय हो जाएगा.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि रांची क्षेत्र की रांची, हटिया और कांके विधानसभा सीटों समेत 17 सीटों के लिए तीसरे चरण में आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और एक बजे तक लगभग 46 प्रतिशत मतदान हुआ था.
उन्होंने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान का कार्य शांतिपूर्वक जारी है. अब तक सर्वाधिक 60. 68 प्रतिशत मतदान सिल्ली में हुआ है. झारखंड में आज सत्रह विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने के बाद कुल 81 में से 50 सीटों पर मतदान कार्य संपन्न हो जाएगा जिससे यहां गठित होने वाली सरकार का स्वरुप भी लगभग तय हो जाएगा.
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं. इसके अलावा 14 सीटों के नक्सल प्रभावित इलाकों में होने के कारण वहां मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना के आधा दर्जन हेलीकाप्टरों की भी व्यवस्था की गयी.
जाजोरिया ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान में आज कुल आठ जिलों में 5016657 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 2355728 महिला मतदाता हैं और कुल 26 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.कुल 1957 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 1477 को संवेदनशील घोषित किया गया है.उन्होंने बताया कि 11 बजे तक राजधानी रांची में 32 प्रतिशत लेकिन हटिया में सिर्फ 22 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि रांची, हटिया और कांके विधानसभा सीटों समेत 17 सीटों के लिए तीसरे चरण में आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और नौ बजे तक लगभग तेरह प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी सत्रह सीटों पर कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान का कार्य शांतिपूर्वक जारी है.
झारखंड में आज सत्रह और विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने के बाद कुल 81 में से 50 सीटों पर मतदान कार्य संपन्न हो जायेगा. राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं. 14 सीटों के नक्सल प्रभावित इलाकों में होने के कारण वहां मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना के आधा दर्जन हेलीकाप्टरों की सेवा ली गई है.
चांडिल थाना अंतर्गत ईचागढ़ में भाजपा और जेवीएमके कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गयी है. वोटिंग शुरू होने के पहले ही दोनों पक्षों में जमकर मार पीट हुई जिसके बाद एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. घायल व्यक्ति को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. read more
राजधनवार के गांवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मतदान को बाधित करने के लिए फायरिंग की है.घटना सुबह से छह बजे की है. दोनों ओर से करीब 30 से 40 राउंड फायरिंग हुई है. घटना स्थल से एक बम बरामद बरामद किया गया है जिसे डिफ्यूज करने का काम जारी है.पुलिस की ओर से भी जवाब दिया जा रहा है. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. read more
सिमरिया के गिदौर प्रखंड के 147, 148 और 149 नंबर के बूथ पर बीएसएफ के जवानों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ बात को लेकर झड़प हुई जिसके बाद लोगों ने यहां वोट बहिष्कार कर दिया है.ग्रामीण एसपी ने उक्त स्थान पर पहुंचकर लोगों को समझाया. बीएसएफ के जवानों पर केस दर्ज कर लिया गया है.
इचागढ़ के 280 नंबर के बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में देरी को रही है. मतदाता यहां कतार में खड़े हैं जो जल्द मतदान शुरू करने की मांग कर रहे हैं.वहीं रांची के भी 327 नंबर के बूथ पर ईवीएम खराब होने की खबर है.कांके के चांडी बूथ पर घने कोहरे के कारण टार्च जलाकर मतदान कर्मी वोटिंग करवा रहे हैं.
रांची, कांके और हटिया में मतदान शाम पांच बजे तक होगा. सिल्ली, खिजरी समेत शेष 14 विधानसभा क्षेत्रों में शाम तीन बजे तक ही मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए करीब 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनातहैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. तीसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह, मंत्री राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश भाई पटेल, अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मंत्री सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी समेत कुल 289 प्रत्याशी मैदान में हैं.
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5865 बूथों पर मतदान हो रहे हैं. इसमें से 3434 सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 1477 बूथों को संवेदनशील, जबकि 1957 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण, सिमरिया के कई इलाके व गिरिडीह इलाके में जमुई इलाके से जुड़े सीट, हजारीबाग के चुरचू इलाके और बोकारो के गोमिया इलाके के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इन बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है.
चुनाव संपन्न कराने के लिए 17 विधानसभा क्षेत्रों में 200 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. वहीं सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, राज्य पुलिस की झारखंड जगुआर, जैप और आइआरबी के जवानों की तैनाती नक्सल प्रभावित इलाकों में की गयी है. सामान्य श्रेणी के बूथों पर सीआइएसएफ, आइआरबी व जिला बल के जवानों की तैनाती की गयी है.
रांची, हटिया और कांके में होगा वीवीपैट का इस्तेमाल
इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन लगायी गयी है. इवीएम का बटन दबाते ही वीवीपैट मशीन से एक परची निकलेगी, जो बॉक्स में गिर जायेगी. यह परची मतदाता को सात सेकेंड तक दिखाई देगी.
चार हेलीकॉप्टर तैनात
चुनाव के दौरान अप्रिय घटना होने की स्थिति से निपटने और मतदानकर्मियों व जवानों तक मदद पहुंचाने के लिए चार हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया है. इनमें एक ध्रुव और तीन एमआइ-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में हवाई सव्रे के लिए भी किया जायेगा.
मतदान से पहले बोकारो से चार कैन बम बरामद
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से महज एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने आज चार कैन बम बरामद किए हैं. बोकारो जिले में नक्सल-विरोधी अभियान के दौरान चारगी के जंगलों से ये बम मिले. पुलिस उपाधीक्षक (बेरमो) मनोज राय ने बताया, ‘‘जांच अभियान के दौरान कच्ची सडक पर निकली हुई तारों में पैर फंसने से सुरक्षाकर्मी लडखडाए. इसी के सहारे उन्होंने जमीन में दबे बम बरामद किए.’’
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बम का वजन 10 किलोग्राम है और उनसे सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाना था.राय ने कहा कि बम-निरोधक दस्ते ने सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया है. जिले की दो विधानसभा सीटों गोमिया और बेर्मो में कल मतदान होना है.