भंडरिया. भंडरिया प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रिफ्रेशर मॉडयूल 8 ए के तहत नवजात शिशु का घरेलू देखभाल विषय को लेकर पांच दिवसीय आवासीय सहिया प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ किया गया. इसका उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदित्य कुमार झा ने किया.
इसमें तीस सहियाओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में अनुज कुमार व बिजयमल साहू ने योगदान दिया. प्रशिक्षण में नवजात शिशुओं की देखभाल पर विशेष प्रकाश डालते हुए उसकी बारीकियों से सहिया को अवगत कराया गया. प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से सिलो तिर्की, मुक्ति लता तिर्की, सविता देवी, अलबीना बखला, मीना देवी, चिंता देवी आदि उपस्थित थी.