17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच तकरार

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच तीखी कहासुनी हो गयी जिस पर अध्यक्ष को हस्तक्षेप करते हुए यह तक कहना पड़ा कि सदस्य निजी शिकायतों को दरकिनार करते हुए सदन में ‘‘गंभीर’’ कामकाज होने दें. सदन में ‘निरसन और संशोधन (दूसरा) विधेयक 2014 ’ पर चर्चा चल रही […]

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच तीखी कहासुनी हो गयी जिस पर अध्यक्ष को हस्तक्षेप करते हुए यह तक कहना पड़ा कि सदस्य निजी शिकायतों को दरकिनार करते हुए सदन में ‘‘गंभीर’’ कामकाज होने दें.

सदन में ‘निरसन और संशोधन (दूसरा) विधेयक 2014 ’ पर चर्चा चल रही थी और तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कुछ टोकाटोकी की और कहा कि बनर्जी बोलते समय आसन को संबोधित करें.

इस पर आक्रोशित बनर्जी ने कहा कि चूंकि सदन में कोई कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं है तो सदस्य कार्यवाही में बाधा पहुंचा रहे हैं.
इसी बीच दार्जिलिंग से भाजपा सांसद एस एस अहलूवालिया ने बनर्जी से बैठ जाने को कहा. बनर्जी ने अहलूवालिया पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘ ऐसा नहीं होगा कि एक कबूतर की तरह आप उडते हुए आएं और हमसे बैठने को कहें.’’ उन्होंने कहा कि अहलूवालिया कभी आसनसोल से चुनाव लड़ते हैं , कभी दार्जिलिंग से और कभी कांग्रेस के टिकट पर तो कभी भाजपा के टिकट पर.
इस पर जैसे ही अहलूवालिया ने उन्हें सारधा घोटाले से जोड़ातो बनर्जी ने पलटवार करते हुए उन्हें देश के एक बड़े उद्योगपतिसे जोड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘ आप केवल उसके पैसे की वजह से यहां हैं.’’
उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरई ने दोनों से नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘ सदन में गंभीर चर्चा चल रही है. आपकी निजी शिकायतें हो सकती हैं. यदि आप लडते रहेंगे तो हम कामकाज नहीं कर पाएंगे. जिस प्रकार की बहस हो रही है उस पर मुझे अफसोस है.’’ अहलूवालिया और बनर्जी के बीच कहासुनी नहीं थमी तो थम्बीदुरई ने कहा,‘‘ यह संसद है , पश्चिम बंगाल विधानसभा नहीं. कृपया अपनी अपनी सीटों पर बैठ जाएं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें