मुंबई : सेंसेक्सआज339 अंक लुढककर 28,119.40 अंक पर बंदहुआ. आठ सप्ताह में आज बाजार में सबसे बड़ी गिरावट आयी.निफ्टी भी 100 अंक कमजोर होकर 8,438.25 अंक पर बंद हुआ.
इस गिरावट का एक बड़ा कारण इन्फोसिस के कारोबार में आयी गिरावट को माना जा रहा है. इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति और नंदन निलेकणि ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनीइन्फोसिसके 6,484 करोड़ रुपये के शेयर बेचदिया,जिसका असर बाजार पर पड़ा. इसके अलावा बाजर में मुनाफा वसूली भीगिरावट काएक बड़ा कारण मानी जा रही है. कुल मिलाकर बाजार में आईटी के शेयर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिससे बाजर में इतनी गिरावट आयी.
इन्फोसिस के अलावा टीसीएस, डॉ रेड्डी लेबोरेट्री और एल एंड टी के शेयर में भी गिरावट देखी गयी. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में सुस्ती है.आइटी शेयरों में तेज गिरावट का असर बाजार पर दिख रहा है. वहीं, एफएमसीजी, फार्मा व ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है.शुरुआती सत्र में सेंसेक्स व निफ्टी में बार-बार गिरावट व बढ़त को देखने को मिल रही थी जिसके बाद बाजार बंद होते समयसेंसेक्स में 339 और निफ्टी में 100 अंक की गिरावट दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.